डेरिल मिचेल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया

19 Nov 2025 16:05:00
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले वनडे में शतक ठोककर आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वह 1979 में ग्लेन टर्नर के बाद ऐसे पहले न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पोज़िशन पाई है।

मिचेल ने 118 गेंदों पर 119 रन की मैच विजेता पारी खेली, जिसने उन्हें रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान से आगे पहुंचा दिया। रोहित महज एक रेटिंग पॉइंट से पीछे रहते हुए शीर्ष से नीचे खिसक गए। शीर्ष पर रोहित का पहला कार्यकाल केवल 22 दिन चला।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बड़ी उछाल

बाबर आज़म नाबाद 102 रन की बदौलत एक स्थान ऊपर छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि मोहम्मद रिज़वान और फ़खर ज़मान दो-दो अर्धशतक के बाद क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग: अबरार अहमद पहली बार टॉप-10 में

पाकिस्तान के लेग-स्पिनर अबरार अहमद 11 स्थान की बड़ी उछाल के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, हारिस रऊफ़ (23वां), जेडन सील्स (20वां) और रोस्टन चेज़ (46वां) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

टेस्ट रैंकिंग: बवुमा और कुलदीप करियर बेस्ट स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बवुमा नाबाद 55 की पारी से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि साइमन हार्मर 20 स्थान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत के कुलदीप यादव (13वां) और रविंद्र जडेजा (15वां) के भी रैंकिंग में सुधार हुआ है।

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो (34वां) और महमुदुल हसन जॉय (74वां) ने भी प्रगति की है।

टी20 रैंकिंग में बदलाव

न्यूज़ीलैंड के टिम रॉबिनसन आठ स्थान की छलांग के साथ 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ जैकब डफी दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं। मिचेल सेंटनर (18वां) और मोहम्मद नवाज़ (27वां) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0