प्रधानमंत्री ने कोयंबटूर में दक्षिण भारतीय जैविक खेती सम्मेलन का किया उद्घाटन, सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त भी की जारी

19 Nov 2025 16:46:01
प्रधानमंत्री मोदी ने कोयंबटूर में दक्षिण भारतीय जैविक खेती सम्मेलन का उद्घाटन किया


कोयंबटूर, 19 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कोयंबटूर के कोडिसिया परिसर में तमिलनाडु जैविक कृषि महासंघ की ओर से आयोजित दक्षिण भारत जैविक कृषि सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 21वीं किस्त भी जारी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोडिसिया परिसर में आयोजित तीन दिवसीय दक्षिण भारत जैविक खेती सम्मेलन का उद्घाटन किया और किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। सम्मेलन में पहुंचने पर किसानों ने प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह के रूप में एक 'गाय गाड़ी' भेंट कर सम्मानित किया, तो प्रधानमंत्री मोदी ने जैविक खेती में सफलता प्राप्त करने वाले किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने जैविक खेती करने वाले किसानों और वैज्ञानिकों से चर्चा की। इससे पहले, उन्होंने जैविक किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर कृषि उत्पादों का निरीक्षण किया। किसानों ने उत्सुकता से प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के किसान, जैविक कृषि वैज्ञानिक, जैविक कृषि उत्पादों के वितरक और विक्रेता भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने आज इस सम्मेलन से ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त भी जारी की। इसके साथ ही देश भर के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री ने उनके खाते में 21वीं किस्त की राशि भेज दी है। डीबीटी प्रणाली के माध्यम से उन्होंने लगभग 18,000 करोड़ रुपये वितरित की। 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम-किसान की 21वीं किस्त भेजी गई। कोयंबटूर जिले के 44,837 किसान भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी से विमान द्वारा कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल आर.एन. रवि ने किया। तमिलनाडु सरकार की ओर से मंत्री स्वामीनाथन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके बाद, वे कार से सम्मेलन स्थल कोडिसिया परिसर पहुंचे। इस अवसर पर, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद, दक्षिण भारत जैविक किसान महासंघ द्वारा विशेष स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में पांच-स्तरीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, सम्मेलन स्थल सहित पूरे कोडिसिया परिसर को प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा बल के नियंत्रण में ले लिया गया। सम्मेलन स्थल सहित प्रमुख क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पुलिस कोयंबटूर-अविनाशी रोड से लेकर कोडिसिया कॉम्प्लेक्स तक के इलाके पर नज़र रखी हुई थी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0