ऑस्ट्रेलिया: भारतीय मूल की गर्भवती आईटी विशेषज्ञ की सड़क दुर्घटना में मौत

19 Nov 2025 16:50:01

सिडनी, 19 नवंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुई एक सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला और गर्भस्थ शिशु की माैत हाे गई।समन्विता (33 वर्ष) कर्नाटक मूल की थीं और सिडनी में 'आईटी एनालिस्ट' के रूप में काम कर रही थीं।

सिडनी पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार रात शहर के हॉर्न्सबी इलाके के जॉर्ज स्ट्रीट पर उस समय हुई जब आठ महीने की गर्भवती 33 वर्षीय समन्विता धरेश्वर, अपने पति विनीत और तीन साल के बेटे के साथ पार्क के बाहर पैदल चल रही थी। उसी समय एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक 'कीया कार्निवल’ माडल की कार को टक्कर मारी, जिसकी चपेट में आकर समन्विता को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल पहुंचाने के कुछ समय बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दाैरान उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका।

पुलिस के अनुसार, कीया कार्निवल माडल के कार चालक ने समन्विता और उनके परिवार को सड़क पार करने के लिए रुकने का इशारा किया था, तभी पीछे से आ रही बीएमडब्ल्यू ने उसे जोरदार धक्का दे दिया। इस टक्कर से कीया कार आगे बढ़ गई जिससेंं समन्विता उसके पहियाें के नीचे आ गई।

आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर उन्हें वेस्टमीड अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान मां और अजन्मे बच्चे की मौत हो गई। समन्विता के पति विनीत को मामूली चोटें आईं, जबकि उनका तीन साल का बेटा सुरक्षित है।

पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद बीएमडब्ल्यू कार के 19 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित पर कार चलाने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, लापरवाह से गाड़ी चलाने और हत्या के आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है और मामले की जांच जारी है।

इस बीच न्यू साउथ वेल्स पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “यह दो परिवारों के लिए भयानक नतीजा है। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।” ऑस्ट्रेलिया में 2022 में लागू ‘जो की लॉ’ के तहत, गर्भपात का कारण बनने वाले अपराधी को सख्त सजा का प्रावधान है, जिसमें चालक को अतिरिक्त तीन साल की कैद हो सकती है।

इस बीच भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0