
जम्मू, 19 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को उच्च सुरक्षा वाली कोट भलवाल जेल पर छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी केंद्रीय जेल में चल रही है, जहाँ कुख्यात अपराधियों के अलावा कट्टर पाकिस्तानी और स्थानीय आतंकवादी बंद हैं।उन्होंने बताया कि ये छापेमारी जेल के अंदर से कथित तौर पर चलाए जा रहे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के अभियान का हिस्सा है। कोट भलवाल जेल पर छापे डॉक्टरों के एक समूह द्वारा चलाए जा रहे सफेदपोश आतंकी नेटवर्क के हाल के खुलासे और 10 नवंबर को दिल्ली के लालकिला इलाके में कार में हुए विस्फोट की जांच के सिलसिले में मारे जा रहे हैं।-----
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह