बेंगलुरु में दिनदहाड़े 7.11 करोड़ रुपये की लूट, एटीएम कैश वैन को बनाया निशाना

19 Nov 2025 19:02:01
Robbery


बेंगलुरु, 19 नवंबर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जहां जयदेव डेयरी सर्किल फ्लाईओवर पर अज्ञात लुटेरों ने एक एटीएम कैश वैन को रोककर 7 करोड़ 11 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया।

घटना तब हुई जब GJ 01 HT 9173 नंबर की कैश वैन साउथ एंड सर्कल से एक एटीएम में पैसे डालने जा रही थी। रास्ते में एक इनोवा कार में आए 6-7 लोगों ने वैन को रोक लिया, स्टाफ को नीचे उतारकर धमकाया और ड्राइवर को गाड़ी समेत डेयरी सर्किल तक ले गए। वहां फ्लाईओवर पर कैश वैन से पैसे इनोवा में डालकर आरोपी फरार हो गए।

घटना के समय वैन में कुल चार सीएमएस कर्मचारी, ड्राइवर, दो बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी और एक नकदी जमा करने वाला व्यक्ति मौजूद था। फिलहाल सभी से सिद्धपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ चल रही है।

प्रारंभिक जांच में कैश वैन चालक और अन्य कर्मचारियों पर संदेह जताया जा रहा है। पुलिस उनकी पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। साथ ही सिद्धपुर और अदुगोडी पुलिस मौके पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि शहरभर में बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है।----------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0