छत्तीसगढ़ के काेण्डागांव में  खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो , पांच लोगों की माैत, दाे गंभीर

19 Nov 2025 16:06:01
स्कॉर्पियो खड़ी ट्रक से जा टकराई, 5 की माैत, 2 गंभीर


कोण्डागांव, 19 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोण्डागांव जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग -30 पर मसोरा टोल नाका के पास हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें स्कॉर्पियो वाहन खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस हादसे की असली वजहों का पता लगाने में जुटी है।

कोण्डागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार 12 लोग बड़ेडोंगर से कोण्डागांव फिल्म देखने आए थे और मंगलवार की देर रात करीब एक बजे वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया । स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने स्कॉर्पियो ने लोगों को निकाला और पास के अस्पतालों में पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नूतन मांझी (18), शत्रुघ्न मांझी (26), लखनराम मंडावी (40), उपेंद्र मंडावी (17) और रूपेश मंडावी (23) के रूप में हुई है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार कोण्डागांव जिला अस्पताल में ही जारी है।

स्थानीय निवासी वैभव शर्मा का कहना है कि सबसे बड़ी लापरवाही नेशनल हाईवे की है। सड़क किनारे गलत तरीके से गाड़ियां खड़ी होती हैं। सरकार को इस बात से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। टोल प्लाजा पर गार्ड रहने के बाद भी लोग बात नहीं मानते, गाड़ी खड़ी कर देते हैं।

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने बताया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस टीम ने भी राहत व बचाव कार्य शुरू किया। शवों का पोस्टमार्टम करावाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Powered By Sangraha 9.0