मखाना बोर्ड का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगाः शिवराज चौहान

19 Nov 2025 18:00:01
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र द्वारा गठित मखाना बोर्ड का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ के किसान मखाने की खेती कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने मखाने की खेती को आगे बढ़ाने, मखाने की प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, ब्रांडिंग के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया है। मखाने का उत्पादन मुख्यतः बिहार में होता था लेकिन अब मखाने का उत्पादन छत्तीसगढ़ में भी होता है इसलिए मखाना बोर्ड में छत्तीसगढ़ को भी शामिल किया जाएगा ताकि यहां के किसानों को जो मखाना पैदा कर रहे हैं, उनको लाभ दे सकें और ज्यादा से ज्यादा किसान मखाने की खेती में लगकर अपनी आय बढ़ा सकें।

शिवराज सिंह ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम-किसान, सड़क परियोजनाओं के साथ मनरेगा, स्वयं सहायता समूहों का विस्तार जैसे प्रभावी कदम देश के कृषि एवं ग्रामीण परिदृश्य को बदल रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद के दर्द को झेला है। छत्तीसगढ़ का कोई भी इलाका अब विकास से अछूता नहीं रहेगा, नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त होगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य की पुरानी कांग्रेस सरकार ने 5 साल बर्बाद कर दिए। कांग्रेस अब ऐसा बोझ बन गई है कि कांग्रेस जिसके साथ हो जाती है, वही डूब जाता है। राहुल गांधी मुद्दा ले आए एसआईआर वोटर लिस्ट। बिहार ने ऐसा तमाचा मारा कि सांस भी नहीं ले पा रहे हैं।

शिवराज ने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में घुसपैठियों के नाम जुड़े हों, तो वो नाम कटने चाहिए। केंद्र-राज्य सरकार मिल कर घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालेंगे। घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0