शुभमन गिल टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे, दूसरे टेस्ट में खेलना अभी अनिश्चित

19 Nov 2025 15:31:01
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। गिल ने उपचार का ठीक तरह से रिस्पॉन्स दिया है और वह आज टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। हालांकि, 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी अभी भी अनिश्चित बनी हुई है।

शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तीन गेंद खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद उनकी जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और तीसरे दिन बीसीसीआई ने घोषणा की कि गिल अब इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

गिल को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था और अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज़ में पुष्टि की कि शुभमन गिल स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और 19 नवंबर 2025 को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। वहां भी उन पर मेडिकल टीम की नजर बनी रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता का फैसला आगे की जांच के बाद किया जाएगा।

गौरतलब है कि अक्टूबर, 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट भी गिल गर्दन में ऐंठन (नेक्स स्पैज़्म) की वजह से नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2025 से लगातार क्रिकेट खेल रहे शुभमन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद सीधे कोलकाता पहुंचे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0