स्टॉक मार्केट में टेनेको क्लीन एयर की मजबूत लिस्टिंग, फायदे में आईपीओ निवेशक

19 Nov 2025 11:11:00
टेनेको क्लीन एयर की मजबूत लिस्टिंग से फायदे में आईपीओ निवेशक


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। गाड़ियों के लिए एमिशन कंट्रोल टेक्नोलॉजीज पर काम करने वाली कंपनी टेनेको क्लीन एयर के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 397 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग करीब 27 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 498 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 505 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली के सपोर्ट से इस शेयर की चाल में और तेजी आ गई। सुबह 10:30 बजे तक का कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 514.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 29.58 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।

टेनेको क्लीन एयर का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ 12 से 14 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 174.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 42.79 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 5.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया है, बल्कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 9,06,80,101 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बिक्री की गई है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 381.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 416.79 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 553.14 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक कंपनी को 168.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है।

हालांकि इस दौरान कंपनी की आय में उतार-चढ़ाव होता रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 4,886.96 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल हुई थी, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 5,537.39 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई, लेकिन वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आय घट कर 4,931.45 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक कंपनी को 1,316.43 करोड़ रुपये की आय हासिल हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Powered By Sangraha 9.0