म्यांमार से भागकर थाइलैंड पहुंचे 37 नेपाली नागरिक स्वदेश लौटे

19 Nov 2025 22:41:00
बैंकाक स्थित नेपाली दूतावास


काठमांडू, 19 नवंबर (हि.स.)। म्यांमार से भागकर थाइलैंड पहुंचे 37 नेपाली नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया है। म्यांमार में सुरक्षा बलों की छापेमारी के बाद थाइलैंड पहुंचे इन नेपाली नागरिकों को बैंकॉक स्थित नेपाली दूतावास ने विभिन्न संस्थाओं के समन्वय में स्वदेश भेजा है।

दूतावास के अनुसार म्यावडी (म्यांमार) में मौजूद 23, थाइलैंड के सॉट में 2 तथा कम्बोडिया में 4 यानी कुल 29 और नेपाली नागरिकों को भी जल्द ही स्वदेश वापस लाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ये सभी आकर्षक नौकरी के प्रलोभन में विभिन्न माध्यमों से म्यांमार पहुंचे थे और वहां अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑनलाइन ठगी (स्कैम) केन्द्रों में काम कर रहे थे। वे ऑनलाइन डेटिंग, ऑनलाइन कसीनो, गेमिंग एवं फिशिंग, क्रिप्टो ठगी जैसे कार्यों में संलिप्त पाए गए। उन क्षेत्रों में म्यांमार पुलिस द्वारा छापेमारी किए जाने के बाद वे भागकर थाइलैंड पहुंच गए थे।

दूतावास ने कहा है कि शेष 29 नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए म्यांमार, कम्बोडिया और थाइलैंड के संबंधित अधिकारियों से समन्वय जारी है। साथ ही दूतावास ने आग्रह किया है कि नेपाली नागरिक विदेश में रोजगार के लिए केवल नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित श्रम स्वीकृति प्राप्त कर ही जाएं और किसी भी प्रलोभन में आकर शीघ्र एवं अधिक कमाई की लालच में कम्बोडिया, लाओस, म्यांमार, थाइलैंड आदि देशों में भ्रमण के बहाने काम करने न जाएं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0