
- कहा, “अब समझ आया कि भारत बॉक्सिंग में इतना अच्छा क्यों कर रहा है”
रोहतक, 19 नवंबर (हि.स.)। वर्ल्ड बॉक्सिंग के प्रेसिडेंट बोरिस वैन डेर वोर्स्ट, जो इन दिनों ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के लिए भारत दौरे पर हैं, ने बुधवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के रोहतक स्थित नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) का दौरा किया। अपने विस्तृत निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रेनिंग हॉल, हॉस्टल, रिकवरी एरिया, जिम से लेकर किचन तक सभी सुविधाओं का जायजा लिया और केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे बॉक्सरों के लिए उपलब्ध संसाधनों की सराहना की।
दौरे के बाद वोर्स्ट ने कहा, “मैंने आज भारत के इस प्रमुख बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र को देखा, जो बॉक्सिंग चैंपियनों की जन्मस्थली है। यहां की सुविधाएं, अनुशासन...सब कुछ बेहद प्रभावशाली है। अब समझ आता है कि भारत बॉक्सिंग में इतना अच्छा प्रदर्शन क्यों कर रहा है।”
उन्होंने न सिर्फ केंद्र की सुविधाओं और सरकारी समर्थन की तारीफ की बल्कि भारत में बढ़ती खेल संस्कृति को भी सराहा, जो देश को एक स्पोर्टिंग पावरहाउस की दिशा में आगे बढ़ा रही है। वोर्स्ट ने कहा, “भारतीय बॉक्सर में अपार क्षमता है। मैं कई बार भारत आ चुका हूं और यहां खिलाड़ियों में देश का प्रतिनिधित्व करने की जबरदस्त इच्छा दिखती है। ट्रेनिंग सुविधाएं, कोचिंग और फेडरेशन द्वारा किया जा रहा काम भविष्य में शानदार नतीजे देगा। मुझे विश्वास है कि भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन दुनिया की अग्रणी फेडरेशनों में शामिल होगी। भारत से कई और मैरी कॉम जैसी बॉक्सर निकलेंगी।”
वोर्स्ट ने इस बात पर भी खुशी जताई कि भारत इस बार बॉक्सिंग कप की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिए उन्हें अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना जरूरी है।“ बॉक्सर को अधिक अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिलाना बेहद महत्वपूर्ण है। मौजूदा फेडरेशन बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को बाहर भेज रही है, यह बेहद सकारात्मक कदम है। यही कारण है कि भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते, जहां प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत ऊंचा होता है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा