एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से की मुलाकात

19 Nov 2025 20:54:00
नाराज एकनाथ शिंदे अमित शाह के आवास  की ओर जाते हुए


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर नाराज उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच 50 मिनट तक बैठक हुई।

यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई। सूत्रों के मुताबिक

एकनाथ शिंदे ने श्रीकांत शिंदे के लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना नेताओं के प्रवेश पर नाराजगी जताई।

शिवसेना के नेताओं के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव महागठबंधन के रूप में लड़ने के सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बावजूद भाजपा ने शिवसेना के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने का काम जारी रखा है। इससे शिवसेना नेता नाराज हैं और इसकी शिकायत करने बुधवार को एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच गए।

महाराष्ट्र में नगर पंचायत और नगर परिषद के चुनावों के लिए अगले महीने दो दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। भाजपा और शिवसेना के बीच बढ़ा तनाव पिछले दिनों भी देखने को मिला। पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने जब बाल ठाकरे स्मारक के न्याय के अध्यक्ष और सदस्यों का ऐलान किया था तो इसमें एकनाथ शिंदे को जगह नहीं मिली, बल्कि उन्होंने उद्धव ठाकरे को चेयरमैन बनाते हुए आदित्य और सुभाष देसाई को इसमें रखा। बाल ठाकरे की विरासत पर दावा ठाेंकने वाले एकनाथ शिंदे अंदरखाने इसी से नाराज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0