फ़ेडएक्स ने की पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत लगभग दस लाख मिड-डे मील की डिलीवरी सुनिश्चित

19 Nov 2025 20:08:01
फ़ेडएक्स ने की पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत लगभग दस लाख मिड-डे मील की  डिलीवरी सुनिश्चित


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)।

परिवहन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉरपोरेशन (फेडएक्स) ने अक्षयपात्र फ़ाउंडेशन के साथ ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) कार्यक्रम’ के तहत 10 लाख मिड-डे मील की डिलीवरी सुनिश्चित की। फेडएक्स ने चार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के माध्यम से यह मील का पत्थर हासिल किया है। यह इलेक्ट्रिक वाहन पनवेल, महाराष्ट्र और दिल्ली में चलाए जा रहे हैं।

फेडएक्‍स के उपाध्यक्ष सुवेन्दु चौधरी ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फेडएक्स के साथ अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन के सहयोग से लॉजिस्टिक्स नवाचार के माध्यम से बच्चों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाया जा रहा है। ईवी वाहनों के माध्यम से भारत के सतत विकास लक्ष्यों में भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्षयपात्र फ़ाउंडेशन के साथ साल 2022 में शुरू हुए इस सहयोग के बाद से अब तक लगभग दस लाख मिड-डे मील की डिलीवरी की जा चुकी है। पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों की जगह ईवी का उपयोग करने से फाउंडेशन को कार्बन उत्सर्जन कम करने और संचालन लागत घटाने में मदद मिल रही है। इससे बचाए गए संसाधनों से भोजन वितरण के दायरे को और बढ़ाने में लगाए जा रहे हैं।

सिर्फ ईंधन की बचत के कारण अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन 1,30,000 से अधिक अतिरिक्त मिड-डे मील प्रदान किया है जिससे कार्यक्रम की पहुंच और प्रभाव अधिक बढ़ा है।

द अक्षय पात्र फाउंडेशन के मुख्य विपणन अधिकारी धनंजय गंजू ने कहा कि फेडएक्‍स ने बच्चों को पोषण प्रदान करने और शिक्षा को सशक्त बनाने के हमारे मिशन में निरंतर सहयोग दिया है। मिड-डे मील सेवा में इलेक्ट्रिक वाहनों जैसी सतत मोबिलिटी समाधानों को शामिल करके न केवल बच्चों की तात्कालिक पोषण आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि एक हरित, अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0