प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल कटिहार में जनसभा, लगभग डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था

02 Nov 2025 19:10:01
जनसभा स्थल


कटिहार, 02 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 03 नवंबर, सोमवार को दोपहर 03 बजे कटिहार के भसना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक रूप से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कटिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस जनसभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राजग कार्यकर्ताओं में जोश

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर है। कटिहार जिला प्रभारी एवं पूर्व सांसद सुनील सिंह, रैली प्रभारी विनोद गोटिया, भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधानसभा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद और भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य टंडन ठाकुर ने रविवार को सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। पीएमओ) की सुरक्षा में लगे अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला अधिकारी (डीएम) मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिखर चौधरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

रूट चार्ट तैयार, यातायात व्यवस्था दुरुस्त

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आवागमन के रूट को डायवर्ट करने के साथ वाहन पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। करीब तीन सौ ट्रैफिक जवान और अधिकारियों को सुचारू और सुगम आवागमन के लिए लगाया गया है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

50 एकड़ में फैला है कार्यक्रम स्थल

कार्यक्रम स्थल पर लगभग 50 एकड़ भूमि की घेराबंदी की गई है। कोलकाता की आद्री कंपनी द्वारा 135000 (एक लाख पैंतीस हजार) स्क्वायर फीट में विशाल टेंट लगाया जा रहा है, जिसमें तकरीबन डेढ़ लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंच निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Powered By Sangraha 9.0