नेपाल में माओवादी पार्टी सहित सात वामपंथी दल हुए एक, नई पार्टी बनाएंगे

02 Nov 2025 19:59:00
नई पार्टी बनाने पर वामपंथी दलों का हस्ताक्षर


काठमांडू, 02 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के माओवादी पार्टी सहित सात वामपंथी दलों ने रविवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए नई पार्टी बनाने पर सहमति जताई है। हालांकि, पार्टी का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसका चुनाव चिन्ह ‘पांच नुकीला तारा’ होगा। ५ नवम्बर को एक राष्ट्रीय एकता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें एकीकृत पार्टी की औपचारिक घोषणा, घोषणापत्र एवं अंतरिम विधान का अनुमोदन और केन्द्रीय समिति का गठन किया जाएगा।

इस समझौते में माओवादी पार्टी, एकीकृत समाजवादी, नेपाल समाजवादी पार्टी, सीपीएन (समाजवादी), जन समाजवादी पार्टी, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी–समाजवादी) तथा सीपीएन (साम्यवादी) शामिल हैं। इसके अलावा विप्लव-नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी से अलग हुए चिरन गुट ने भी इस नए गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की है। समझौते के अनुसार छह महीनों के भीतर राष्ट्रीय एकता महाधिवेशन के माध्यम से पार्टी की संरचना को अंतिम रूप दिया जाएगा। नई पार्टी में केन्द्रीय समिति, राजनीतिक समिति, सचिवालय तथा संचालन समन्वय समिति का गठन होगा।

समझौते में कहा गया है कि व्यापक वामपंथी आन्दोलन को एकजुट करना समाजवादी क्रान्ति के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ऐतिहासिक आवश्यकता है। सभी दलों ने संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य की उपलब्धियों, राष्ट्रीय संप्रभुता, सुशासन, सामाजिक न्याय और सामाजिक-आर्थिक रूपान्तरण की रक्षा करते हुए वैज्ञानिक समाजवाद की दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई है। नई पार्टी की मार्गदर्शक विचारधारा मार्क्सवाद–लेनिनवाद होगी और इसकी तत्कालीन रणनीति जनवादी क्रान्ति की उपलब्धियों की रक्षा तथा समाजवाद की नींव रखने पर केन्द्रित रहेगी।

इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में माओवादी पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’, एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल, नेपाल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महेन्द्र राय यादव, जन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सुभाष राज काफ्ले, सीपीएन (समाजवादी) के अध्यक्ष राजु कार्की, सीपीएन (माओवादी–समाजवादी) के अध्यक्ष चिरन पुन तथा सीपीएन (सम्यवादी) के अध्यक्ष कर्णजीत बुढाथोकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0