साप्ताहिक समीक्षा : एक महीने की तेजी पर लगा ब्रेक, नकारात्मक संकेतों ने बनाया दबाव

02 Nov 2025 12:51:00
निगेटिव प्रेशर के कारण इस सप्ताह थम गई शेयर बाजार की रफ्तार


नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 सप्ताह से लगातार जारी तेजी के सिलसिले पर इस सप्ताह ब्रेक लग गया। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर निगेटिव नोट के साथ कारोबार का अंत किया। माना जा रहा है कि घरेलू मोर्चे के साथ ही वैश्विक मोर्चे से भी आई नकारात्मक खबरों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार सप्ताह से जारी रैली थम गई।

पिछले सप्ताह के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 273.17 अंक की कमजोरी के साथ 83,938.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 155.75 अंक की गिरावट के साथ 25,722.10 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अनिश्चित रवैये और इनलाइन ब्याज दरो में कटौती होने का दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर निगेटिव असर पड़ा। इसके अलावा मिक्सड कॉर्पोरेट इनकम, पीएसयू बैंकों में एफडीआई की सीमा में संभावित बढ़ोतरी करने की रिपोर्ट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली ने भी घरेलू शेयर बाजार पर अपना असर दिखाया। इसी तरह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर हुए डेवलपमेंट जैसी सकारात्मक खबरों से भी शेयर बाजार पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान प्रभावित हुआ, लेकिन नकारात्मक खबरों ने पिछले सप्ताह के कारोबार में शेयर बाजार को ज्यादा प्रभावित किया।

सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, अदानी ग्रीन एनर्जी, आईडीबीआई बैंक, हुंडई मोटर इंडिया और केनरा बैंक के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, वोडाफोन आइडिया, एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, अदानी पावर और सिप्ला के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

पिछले सप्ताह के कारोबार में बीएसई का मिड कैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, आदित्य बिरला कैपिटल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस, सुजलॉन एनर्जी, पीबी फिनटेक और यूपीएल के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल होने में सफल रहे। दूसरी ओर, 360 वन वैम लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, बंधन बैंक, वेदांत फैशंस, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और निप्पॉन लाइफ इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए‌।

शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल लांसर कंटेनर्स लाइंस, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, ब्लू क्लाउड, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, मफिन ग्रीन फाइनेंस और टीडी पावर सिस्टम के शेयर में साप्ताहिक आधार पर 20 से 54 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, जेआईटीएफ इंफ्रा-लॉजिस्टिक्स, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, स्टेलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक, नलवा संस इन्वेस्टमेंट, एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, कोहेंस लाइफ साइंसेज, फाइनो पेमेंट्स बैंक, जीएफएल, साधना नाइट्रोकेम और डायनेमिक केबल्स के शेयर में साप्ताहिक आधार पर 10 से 19 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह के कारोबार में सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 4.7 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह निफ्टी का ऑयल एंड गैस इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 3 प्रतिशत टूट गया, जबकि मेटल इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 2.5 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी के हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में शामिल शेयरों में भी साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट आ गई। दूसरी ओर, निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.8 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के कारोबार की बात करें, तो पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक खरीदार (बायर) की भूमिका छोड़ कर एक बार फिर शुद्ध बिकवाल (सेलर) की भूमिका में लौटते हुए नजर आए। सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में 2,102 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 28वें सप्ताह शेयर बाजार में खरीदारी जारी रखी। इस सप्ताह के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 18,804.26 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Powered By Sangraha 9.0