महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत से बढ़ेगी पीतलनगरी की चमक, जिले से जुडी हैं टीम की दो किक्रेटर

02 Nov 2025 13:21:00
महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल दीप्ति शर्मा व स्नेहा राणा।


मुरादाबाद, 2 नवंबर (हि.स.)। महिला क्रिकेट विश्वकप का फाइनल आज (रविवार) काे हाेने जा रहा है। इस मैच पर जहां दुनिया भर की निगाहें रहेंगी, वहीं विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी मुरादाबाद के लिए भी आज का दिन ऐतिहासिक साबित हाेगा। इसकी वजह भारतीय टीम की दो धुरंधर खिलाड़ी दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा का मुरादाबाद से जुड़ा हाेना है। इनमें जहां आगरा निवासी दीप्ति शर्मा डॉ भीमराव पुलिस अकादमी मुरादाबाद में डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण ले रही हैं, वहीं देहरादून निवासी स्नेहा राना मुरादाबाद रेल मंडल में कार्यरत हैं।

महिला क्रिकेट विश्वकप के आज हाेने वाले फाइनल मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी। हर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की प्रार्थना कर रहा है। भारतीय टीम में शामिल दीप्ति शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक आठ मुकाबले खेले हैं, जिनमें छह पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक के साथ कुल 157 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा। आठ मैचों में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें एक मैच में चार विकेट लेने का रिकार्ड भी शामिल है।

वहीं दूसरी ओर स्नेह राणा मैदान पर वह गेंदबाजी में टीम इंडिया की रीढ़ साबित हुई हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने छह मुकाबले खेले हैं जिनमें 99 रन बनाने के साथ सात विकेट भी अपने नाम किए हैं। स्नेह की आक्रामक गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनाैती साबित रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0