
आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन डे में शामिल हुए मुख्य चुनाव आयुक्तमुख्य चुनाव आयुक्त माथुर वैश्य समाज के कार्यक्रम में भी हुए शामिल
कानपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन डे में रविवार को शामिल होने पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हिंसा करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। किसी भी व्यक्ति या दल को हिंसा या अराजकता नहीं करने दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था अधिक सख्त की जा रही है और मतदाता निर्भय होकर मतदान करें। अब देशभर में एसआईआर चलेगा।
बिहार चुनाव में हिंसा से जुड़े पत्रकाराें के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है, न विपक्ष सब समान हैं। हिंसा की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, दूसरे चरण का 11 नवंबर काे हाेगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने 243 रिटर्निंग ऑफिसर, पर्यवेक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों की टीम को पूरी तरह से तैयार किया है। उन्हाेंने बताया बिहार के बाद अब देशभर में 51 करोड़ मतदाताओं की सूची का शुद्धिकरण (एसआईआर) होगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। यह कार्य वैश्विक स्तर पर एक मिसाल बनेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि वे बिहार चुनाव की व्यस्तता के कारण कानपुर आने की योजना छोड़ चुके थे, लेकिन अपनी माता की इच्छा का सम्मान करते हुए कानपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आईआईटी वालों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन मां की आज्ञा का पालन करने के लिए मैं यहां आया हूं। आईआईटी कानपुर में बिताए चार वर्ष उनके जीवन के सबसे ऊर्जावान साल रहे। आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन डे में शिरकत करने से पहले उन्हाेंने आर्यनगर स्थित टीएसएच स्पोर्ट्स हब में आयोजित माथुर वैश्य समाज के कार्यक्रम में भी भाग लिया। कार्यक्रमों में उन्होंने आईआईटी के छात्र जीवन, कानपुर से जुड़ाव और चुनाव आयोग के अनुभवों को साझा किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप