मुंबई, 02 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सातारा जिले के फलटण उपजिला अस्पताल की महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत आईपीएस अधिकारी तेजस्वी सातपुते इस एसआईटी टीम की अध्यक्षता करेंगी।
गृह विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि फलटण डॉ. आत्महत्या मामले की हो रही जांच पर सवाल खड़े किए गए थे, इसीलिए शनिवार को देर रात इस मामले की एसआईटी जांच का निर्णय लिया गया है। साथ ही एसआईटी को इस मामले में तुरंत जाँच शुरू करने के आदेश भी दिया है। तेजस्वी सातपुते 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और सतारा और सोलापुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि सातारा जिले के फलटण के उप-जिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। उस समय, यह पता चला था कि उसने अपने हाथ पर एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने और प्रशांत बनकर पर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों आरोपित फिलहाल न्यायिक कस्टडी में हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव