छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चिहका-उसपरी मार्ग पर 10 किलो का आईईडी बरामद

20 Nov 2025 21:20:01
10 किलो का आईईडी बरामद


बीजापुर, 20 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका-उसपरी मार्ग पर गुरुवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया 10 किलो का कमांड आईईडी बरामद किया। बाद में सुरक्षित रूप से उसे निष्क्रिय कर दिया। यह संयुक्त कार्रवाई भैरमगढ़ थाना पुलिस और बीजापुर बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) टीम ने की।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार सुरक्षाबल नियमित गश्त और तलाशी अभियान के लिए चिहका-उसपरी क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान सड़क किनारे एक संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। शंका के आधार पर टीम ने आस-पास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें स्टील टिफिन में छिपाया गया लगभग 10 किलो का आईईडी मिला। नक्सलियों ने इस विस्फोटक को सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से लगाया था। सूचना मिलते ही बीजापुर बीडीएस टीम मौके पर पहुंची और विस्फोटक को माैके पर ही विस्फाेट कर निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने और नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Powered By Sangraha 9.0