
इस्लामाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिलेमें सुरक्षाबलाें के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 23 विद्राेही लड़ाके मारे गए हैं।
पाकिस्तान की सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरूवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलाें ने बुधवार काे “फितना अल ख्वारिज” विद्राेही संगठन के खिलाफ कुर्रम के एक इलाके में एक अभियान चलाया। इस दाैरान सुरक्षाबलाें की गाेलीबारी मेें 12 विद्राेही लड़ाके मारे गए। उसी इलाके में विद्राेहियाें के एक अन्य समूह के माैजूद हाेने की सूचना मिलने पर चलाए गए एक अन्य अभियान में ग्यारह और विद्राेही लड़ाके मारे गए।
आईएसपीआर ने कहा कि इलाके में छिपे अन्य लड़ाकाें का सफाया करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल