रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार

20 Nov 2025 19:57:00
सीबीआई (लोगो)


नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

सीबीआई के अनुसार कृष्णा नगर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर नितिन मीणा को बुधवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोप है कि मीणा ने एक शिकायतकर्ता के भाई को जमानत दिलाने और अनुकूल चार्जशीट दाखिल करने के लिए पहले 40 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद 30 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ।

इसके अलावा सीबीआई ने हर्ष विहार थाने (नॉर्थ ईस्ट जिला) में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बुद्ध पाल को मंगलवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वह एक महिला शिकायतकर्ता का नाम एफआईआर से हटाने के बदले एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। इसके बाद बात 50 हजार रुपये में तय हुई।

दोनों मामलों में सीबीआई ने शिकायत मिलते ही तुरंत केस दर्ज कर ट्रैप लगाया और आरोपितों को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों अधिकारी फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं और जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0