केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने पणजी आईएफएफआई में किया वेव्स फिल्म बाजार का उद्घाटन

20 Nov 2025 14:08:01
गोवा के पणजी में आईएफएफआई समारोह के उद्धाटन अवसर पर  मंच मौजूद मुख्य अतिथि और गणमान्य


गोवा के पणजी में आईएफएफआई समारोह के उद्धाटन अवसर पर  मंच मौजूद गणमान्य


पणजी, 20 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय सूूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गोवा की राजधानी पणजी में गुरुवार को 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में वेव्स फिल्म बाजार का उद्घाटन किया।

समारोह में दक्षिण कोरियाई सांसद और प्रतिनिधि जेवोन किम ने वंदे मातरम का पूरा गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सूूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू, आईएफएफआई के निदेशक शेखर कपूर, फिल्म निर्माता अनुपम खेर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन बुधौलिया

हिन्दुस्थान समाचार / रामानुज शर्मा

Powered By Sangraha 9.0