नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (सीएससी) की 7वीं नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) लेवल की बैठक गुरुवार को नई दिल्ली में हुई। एनएसए अजीत डोभाल ने मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश समेत मेंबर देशों के अपने काउंटरपार्ट्स को होस्ट किया। सेशेल्स ने ऑब्जर्वर स्टेट के तौर पर और मलेशिया ने गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया।
7वीं एनएसए लेवल मीटिंग में इंडिया द्वारा अपॉइंट किए गए पहले सेक्रेटरी जनरल ने सीएससी मेंबर देशों को 7-8 दिसंबर 2023 को मॉरिशस में हुई 6वीं एनएसए मीटिंग में लिए गए फैसलों और तब से कोऑपरेशन के पांच पिलर के तहत की गई एक्टिविटीज का एक डिटेल्ड रिव्यू पेश किया। यह पांच पिलर हैं- मैरीटाइम सेफ्टी और सिक्योरिटी, काउंटरिंग टेररिज्म और रेडिकलाइजेशन, कॉम्बैटिंग ट्रैफिकिंग और ट्रांसनेशनल ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, साइबर सिक्योरिटी और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी का प्रोटेक्शन और ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंस और डिजास्टर रिलीफ।
सीएससी सदस्य देशों ने ट्रेनिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग सहित पहचाने गए पिलर्स के तहत कोऑपरेशन बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने सीएससी के विज़न और ऑब्जेक्टिव्स के प्रति अपना कमिटमेंट दोहराया। सीएससी मेंबर्स ने रिपब्लिक ऑफ़ सेशेल्स के सीएससी में फुल मेंबर के तौर पर शामिल होने के फैसले का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि सीएससी को मेंबर देशों के बीच सिक्योरिटी के ज़रूरी मामलों पर करीबी सहयोग को बढ़ावा देने और इंडियन ओशन रीजन में रीजनल सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप को मज़बूत करने के लिए बनाया गया था। सीएससी के फाउंडिंग डॉक्यूमेंट्स पर साइनिंग सेरेमनी अगस्त 2024 में श्रीलंका में हुई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा