
40 देशों के 126 विशेष अतिथि भी आज देखेंगे ताजमहल
आगरा, 20 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर आगरा का ताजमहल
देखने के लिए गुरुवार को विशेष विमान से आगरा पहुंचे हैं। ट्रंप जूनियर के साथ उनका परिवार भी है। इसके अलावा लखनऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने भारत पहुंचे लगभग 40 देशों के 126 विशेष अतिथि भी ताजमहल देखने आगरा आ रहे हैं। विदेश अतिथियों की सुरक्षा के लिए आगरा जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को विशेष विमान से दोपहर करीब 1:30 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पर उतरे। उनके भोजन और अल्प विश्राम के लिए होटल अमर विलास में व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप जूनियर राजस्थान के उदयपुर शहर में 21 व 22 नवंबर को अपने मित्र की शादी समारोह में भाग लेने भारत आए हैं। इसी क्रम में वे अपने परिवार के साथ अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर ताजमहल देखने के लिए आगरा पहुंचे हैं। इससे पहले 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलिनिया ट्रंप, पुत्री इवांका ट्रम्प के और दामाद जैरेड कुशनर के साथ ताजमहल के दर्शन किए थे, लेकिन तब डोनाल्ड ट्रंप जूनियर नहीं आए थे।
इसके अलावा गुरुवार को ही सिटी मोंटेसरी स्कूल सोसायटी नई दिल्ली के तत्वावधान में लखनऊ में आयाेजित 26वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिस ऑफ़ द वर्ल्ड ( 19 से 24 नवंबर ) में भाग लेने भारत पहुंचे 40 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायविद और विशिष्ट अतिथि भी ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंच चुके हैं।
आगरा में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और अन्य विशेष प्रतिनिधिमंडल के 126 विशिष्टजनों के आगमन को देखते हुए उनकी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, प्रोटोकॉल तथा आकस्मिक चिकित्सा के लिए आगरा जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इस संबंध में डीसीपी सिटी आगरा सैयद अली अब्बास ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के आगरा आगमन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में खास स्थलों पुलिस बल तैनात किया गया है और रूट ड्यूटी भी लगाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay