
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स)। फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन गुरुवार को निर्गम मूल्य 228 रुपये के मुकाबले करीब नौ फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,384.07 करोड़ रुपये रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) पर रूफटॉप सोलर उद्योग के लिए समाधान प्रदान करने वाली कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर 4.21 फीसदी की गिरावट के साथ 218.40 रुपये सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 9.93 फीसदी की गिरावट के साथ 205.35 रुपये पर आ गया था। अंत में यह 8.61 फीसदी की गिरावट के साथ 208.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर ने 3.50 फीसदी की गिरावट के साथ 220 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 8.57 फीसदी टूटकर 208.44 रुपये पर बंद हुआ है।
फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन दोगुना से अधिक अभिदान मिला था। कंपनी के 828 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य का दायरा 216-228 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड रूफटॉप सौर उद्योग की विनिर्माता एवं समाधान प्रदाता है। इस कंपनी के उत्पादों में ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सौर प्रणालियां शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर