
जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार को वायु सेना का रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए) इंजन में खराबी आने के बाद रामगढ़ में नहरी इलाके के खेत में गिरा। सूचना के बाद पुलिस और वायु सेना, सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वायु सेना ने एक बयान में कहा कि रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट इंजन में खराबी आने के बाद जैसलमेर के पास सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया। आरपीए को एक खाली मैदान में बरामद किया गया, जिससे ज़मीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ और आरपीए को भी कम से कम नुकसान हुआ।
दरअसल, रामगढ़ नहरी क्षेत्र के एक खेत में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे स्थानीय किसान ने देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भारतीय वायु सेना और सेना की टीम मौके पर पहुंची। वायु सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। ड्रोन ने जमीन पर गिरने के बाद कई फीट तक स्लाइड करते हुए मिट्टी में खिंचाव बनाए। इसके आगे वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पंख और पिछले हिस्से के फिन्स सुरक्षित है। ड्रोन किसी सर्विलांस, रिकॉर्डिंग या तकनीकी निगरानी मिशन में काम आने वाला मॉडल है।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश