बजट पूर्व परामर्श बैठकों के 10 दौर पूरे, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े संगठनों ने उठाई बोर्ड गठन की मांग

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |
बजट पूर्व परामर्श बैठकों की अध्‍यक्षता करते निर्मला सीतारमण


बजट पूर्व परामर्श बैठकों की अध्‍यक्षता करते निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली, 20 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के तहत बजट पूर्व परामर्श बैठकों के 10 दौर पूरे कर लिए हैं। उन्होंने गुरुवार को टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के एक्सपर्ट्स और स्टेकहोल्डर्स के साथ नवीं बैठक की। इसके बाद उन्‍होंने ट्रेड यूनियनों और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ 10वीं बजट पूर्व कंसल्टेशन की अध्यक्षता की।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैठक में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र की दीर्घावधि वृद्धि के लिए राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड बनाने की मांग की। उन्होंने इस क्षेत्र को संगठित उद्योग का दर्जा देने की बात भी कही, क्योंकि इससे कंपनियों को सस्ता कर्ज पाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी भी श्रम संगठनों और पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ हुई प्री-बजट बैठक में शामिल हुए। बैठक में वित्तीय सुधारों, नीतिगत मुद्दों और श्रमिक यूनियनों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में नौवीं और दसवीं बजट पूर्व बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्‍म और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags