कृति सेनन ने धनुष संग काम के अनुभव पर खोले राज

20 Nov 2025 15:39:00
कृति सेनन, धनुष - फोटो सोर्स एक्स


ए.आर. रहमान का म्यूज़िकल एल्बम 'तेरे इश्क में' इन दिनों लगातार ट्रेंड कर रहा है और ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। धनुष और कृति सेनन की नई जोड़ी को लेकर फैन्स बेहद रोमांचित हैं और रिलीज़ से पहले ही उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म की बड़ी यूएसपी बनकर उभर रही है। इसी चर्चा के बीच कृति सेनन ने धनुष के साथ काम के अपने अनुभव पर खुलकर बात की।

धनुष के साथ काम पर कृति का अनुभव

धनुष संग पहली बार काम को लेकर कृति ने कहा, धनुष एक शानदार अभिनेता हैं। मैं हमेशा से उनके टैलेंट और उनके क्राफ्ट की प्रशंसक रही हूं। अपने किरदारों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया है बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, इसलिए वह सीन के क्रिएशन और स्क्रीन पर उसकी प्रस्तुति को बहुत गहराई से समझते हैं। वो अपने किरदार में कई लेयर जोड़ते हैं, इसलिए उनके साथ काम करने के लिए मैं बहुत उत्साहित थी। मुझे पता था कि वो ऐसे को-एक्टर हैं जिनके साथ रिएक्ट करते हुए मैं अपनी एक्टिंग को और बेहतर कर पाऊंगी, और बिल्कुल ऐसा ही हुआ।

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर बोलीं कृति

वे आगे कहती हैं, फिल्म में कई गहरे और लंबे सीन हैं, जो तभी असरदार बनते हैं जब दोनों कलाकार एक-दूसरे से ऊर्जा लेकर प्रदर्शन करें। धनुष बहुत सहयोगी और सपोर्टिव को-एक्टर हैं। हमने मिलकर कई सुंदर और जादुई पलों को जन्म दिया, और कई बार सीन खत्म होने के बाद हम एक-दूसरे को देखकर कहते, 'ये वाला सच में बहुत अच्छा था!' उनके साथ काम करना बेहद सुखद अनुभव रहा और उम्मीद है भविष्य में हम और भी प्रोजेक्ट साथ करेंगे।

फिल्म की टीम और रिलीज़

फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने किया है, जबकि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार सह-निर्माता हैं। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और कहानी हिमांशु शर्मा तथा नीरज यादव ने लिखी है। ए.आर. रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के बोलों से सजी यह फिल्म धनुष और कृति सेनन की मुख्य भूमिकाओं में 28 नवंबर 2025 को हिन्दी और तमिल में दुनियाभर में रिलीज़ होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0