महित संधू ने 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर जीता, डेफलिंपिक्स में दिलाया तीसरा पदक

20 Nov 2025 14:45:01
भारत की स्टार राइफल शूटर महिन संधू


टोक्यो/नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। भारत की स्टार राइफल शूटर महिन संधू ने टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफलिंपिक्स में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। यह इस टूर्नामेंट में उनका तीसरा पदक है। महित ने क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड डेफ रिकॉर्ड भी तोड़ा और फाइनल में 246.1 अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। चेकिया की एलिस्का स्वोबोदावा ने 247.2 अंकों के साथ स्वर्ण जीता, जबकि हंगरी की मीरा ज़सज़ाना बियातोव्स्की ने 225.0 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। भारत की नताशा जोशी फाइनल में शूट-ऑफ के बाद आठवें स्थान पर रहीं।

फाइनल में महित पहले 14 शॉट्स के बाद चौथे स्थान पर थीं। अगले दो शॉट्स की सीरीज में उन्होंने यूक्रेन की वायोलेटा लिकोवा को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर जगह बनाई और 20 शॉट्स तक इसी पोज़िशन पर बनी रहीं। इसके बाद 9.8 और 10.2 के स्कोर के साथ उन्होंने बढ़त बनाई, जबकि हंगरी की शूटर के 9.4 और 9.8 के स्कोर ने महित को सिल्वर पोज़िशन में पहुंचा दिया। अंतिम दो शॉट्स में महित ने 10.0 और 10.7 के अच्छे स्कोर लगाए, लेकिन चेक शूटर स्वोबोदावा के लगातार 10 के स्कोर को पार नहीं कर सकीं।

इससे पहले क्वालिफिकेशन में महित ने 619.7 अंकों के साथ नया वर्ल्ड डेफ रिकॉर्ड बनाया था। भारत की नताशा जोशी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 611.6 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

टोक्यो डेफलिंपिक्स में भारत की शूटिंग टीम का कुल पदक संख्या अब 12 पर पहुंच गई है, जिसमें से तीन पदक अकेले महित संधू ने जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0