
मुरादाबाद, 20 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के कोच मिर्जा दानिश आलम ने गुरुवार को बताया कि
प्रतिभाशाली खिलाड़ी पलक ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। बेहतरीन प्रदर्शन और निरंतर मेहनत के बल पर उनका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर-23 टीम में हुआ है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पलक ने अपने खेल का लोहा मनवाते हुए अंडर-19 टीम में जगह बनाई थी। वहीं अब अंडर-23 टीम में चयन होने से उनकी प्रतिभा और अधिक चमक उठी है।
पलक ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से माडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी में नियमित रूप से अभ्यास कर रही हैं। उनकी कोच मिर्जा दानिश आलम के निर्देशन में होती है। पलक ने कहा कि आज जो भी सफलता उन्हें मिली है, उसका पूरा श्रेय वह अपने कोच मिर्जा दानिश आलम को देना चाहती हैं। उन्होंने हमेशा सही तकनीक, खेल की बारीकियां समझाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पलक ने बताया कि कोच की मार्गदर्शन और प्रेरणा ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
पिछले दिनों अंडर-19 टीम में चुनकर पलक ने अपनी क्षमता साबित की थी, लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर-23 टीम में चयन होने से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है। पलक ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाना है। वह चाहती हैं कि आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व करें और मुरादाबाद, अपने माता-पिता तथा अपनी अकादमी का नाम पूरे देश में रोशन करें।
अकादमी में पलक के चयन की खबर से खुशी का माहौल है। कोच और साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पलक में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलने की पूरी क्षमता है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल