श्रीनगर, 20 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को दिल्ली विस्फोट मामले में चार और मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में अब गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई है।
एनआईए प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि पटियाला हाउस कोर्ट के ज़िला सत्र न्यायाधीश के पेशी आदेश पर एनआईए ने श्रीनगर में चारों आरोपितों को हिरासत में लिया। इनमें पुलवामा निवासी डॉ. मुज़म्मिल शकील गनई, अनंतनाग निवासी डॉ. अदील अहमद राथर, लखनऊ निवासी डॉ. शाहीन सईद और शोपिया निवासी मुफ़्ती इरफ़ान अहमद वागे हैं। एनआईए ने बयान में कहा है कि इन सभी ने उस आतंकवादी हमले में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
एनआईए ने मामले की जांच में तेज़ी लाते हुए पहले आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया था, जिसके नाम पर विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार पंजीकृत थी। इसके बाद जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया गया, जिसने घातक हमले में शामिल आतंकवादी को तकनीकी सहायता प्रदान की थी। मामले में पूरी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह