सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे इम्फाल, गर्मजोशी भरा स्वागत

20 Nov 2025 12:16:01
Mohan Bhagwat in Guwahati.


इम्फाल, 20 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को पूर्वोत्तर के अपने तीन दिवसीय दौरे के तीसरे दिन इम्फाल पहुंचे। उनके आगमन पर आरएसएस मणिपुर प्रान्त के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भास्कर प्रभा, इम्फाल में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

डॉ. भागवत के इस दौरे में विभिन्न सामाजिक एवं संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। संघ के स्थानीय कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार डॉ. भागवत मणिपुर की पहाड़ियों के जनजातीय नेताओं से भी चर्चा करेंगे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0