कश्मीर टाइम्स के कार्यालय पर एसआईए का छापा, देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप

20 Nov 2025 11:26:01

जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में कश्मीर टाइम्स के कार्यालय पर छापा मारा।

एक अधिकारी ने बताया कि अखबार के खिलाफ “देश के हितों के खिलाफ गतिविधियों के महिमामंडन” को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान एसआईए की टीम ने अखबार के कार्यालय और कंप्यूटर की पूरी तलाशी ली। इस मामले में पब्लिकेशन और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है इसलिए उनसे भी पूछताछ हो सकती है।

------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0