एच-1 बी वीजा कार्यक्रम अमेरिका के लिए जरूरी - ट्रंप

20 Nov 2025 14:48:01
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन, 20 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कुशल श्रमिकों को अमेरिकी कंपनियों में काम करने की अनुमति देने सबंधी एच-1 बी वीजा कार्यक्रम की जाेरदार वकालत की है।

ट्रंप ने बुधवार काे यहा अमेरिकी-सऊदी निवेश मंच की एक बैठक में यह बात कही। उन्हाेंने इस बाबत ने अपने मैगा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) समर्थकों की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि कुशल विदेशी कार्यकर्ता अमेरिका के उन्नत उद्योगों, खासकर कंप्यूटर चिप फैक्ट्रियों के लिए जरूरी हैं।

ट्रंप ने कहा, “मैं अपने 'कंजर्वेटिव' दोस्तों और मागा से प्यार करता हूं, लेकिन वे इसे समझते नहीं। आप अरबों-अरबों डॉलर खर्च करके एरिजोना में एक विशाल कंप्यूटर चिप फैक्ट्री खोल सकते हैं, लेकिन बेरोजगारी का वास्ता देते हुए लोगों को काम पर लगाकर आप इसे चला नहीं सकते। उन्हें अपने साथ हजारों लोगों को लाना होगा, और मैं उन लोगों का स्वागत करूंगा। यह मागा है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि ये विदेशी विशेषज्ञ अमेरिकियों को प्रशिक्षित करेंगे, जिसके बाद वे वापस लौट जाएंगे। उन्हाेंने कहा कि इससे अमेरिकी कार्यबल मजबूत होगा।

ट्रंप का यह बयान उनके मैगा समर्थकाें में विवाद पैदा कर रहा है, जहां लॉरा लूमर और बेनी जॉनसन जैसे प्रभावशाली लाेग एच-1बी वीजा को “अमेरिका फर्स्ट” नीति के खिलाफ मानते हैं। वे दावा करते हैं कि यह कार्यक्रम अमेरिकी नौकरियों को विदेशियों के हाथों गंवा देता है।

हालांकि, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज की लॉरा इंग्राहम को दिए हाल के साक्षात्कार में भी इसी रुख को दोहराया था। साक्षात्कार के दाैरान उन्होंने कहा कि अमेरिका में “कुछ खास प्रतिभाओं” की कमी है।

इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने इस साल सितंबर में एच-1बी वीजा के लिए एक लाख डॉलर का नवीन शुल्क लगाया था, जो कार्यक्रम को 'कड़ा' बनाने का प्रयास था।

यह विवाद रिपब्लिकन पार्टी के अंदर बढ़ते अप्रवासी नीतियाें काे लेकर तनाव पैदा कर रहा है जहां कुछ नेता उच्च-कुशल आप्रवासन को रोकना चाहते हैं, जबकि उद्योग क्षेत्र चेतावनी दे रहा है कि बिना विदेशी विशेषज्ञों के घरेलू क्षमता में कमी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0