प्राग, 20 नवंबर (हि.स.)। चेक गणराज्य के दक्षिणी हिस्से में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 57 लोगाें के घायल होने की खबर है। घायलाें में से पांच की हालत गंभीर बताई गई है।
स्थानीय मीडिया और अधिकारियों के मुताबिक, गुरूवार काे यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6:20 बजे हुई।
हादसा चेसे बूडेयोविचे शहर के पास, जिलिव और डिवचित्से स्टेशनों के बीच हुआ जिसमें एक एक्सप्रेस ट्रेन ने दूसरी पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रेन का ड्राइवर दाेनाें ट्रेनाे के बीच में ही फंस गया । अग्निशमनकर्मियाें ने बाद में उसे बाहर निकाला।
इस बीच
क्षेत्रीय गवर्नर मार्टिन कुबा ने चेक टेलीविजन को बताया कि हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि नौ को .कुछ ज्यादा चोटें. आईं हैं। करीब 25 लाेगाें काे मामूली चाेट आई हैं।
इस बीच अस्पताल की एक प्रवक्ता ने बताया कि पांच लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है और 42 से 57 लोगाें के घायल होने की रिपोर्ट है। अन्य सभी यात्रियों को ट्रेनों से सुरक्षित निकाल लिया गया।
परिवहन मंत्री मार्टिन कुपका ने 'एक्स' पर लिखा कि दुर्घटना के कारणाे की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक ट्रेन ने 'स्टॉप सिग्नल' को नजरअंदाज कर दिया था।
इस हादसे के बाद चेसे बूडेयोविचे और प्ल्जेन के बीच रेलाें का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। यात्रियों के लिए बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल