यूक्रेन ने अमेरिकी शांति प्रस्ताव का मसौदा मिलने की पुष्टि की, जेलेंस्की ट्रंप से करेंगे बातचीत

20 Nov 2025 23:02:01

कीव, 20 नवंबर (हि.स.)। यूक्रेन ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि उसे संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से युद्ध समाप्ति के लिए तैयार किया गया शांति प्रस्ताव का एक मसौदा प्राप्त हुआ है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय द्वारा टेलीग्राम पर जारी बयान में कहा गया कि यह मसौदा वह योजना है, जिसके बारे में अमेरिका का मानना है कि यह शांति वार्ताओं के रास्ते खोल सकता है।

बयान के अनुसार, कीव में आज अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक के दौरान जेलेंस्की ने यूक्रेन की दृष्टि से अहम “मूलभूत सिद्धांतों” को स्पष्ट किया, और दोनों पक्षों ने मसौदे पर आगे काम करने पर सहमति जताई।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “रूसी आक्रमण के पहले ही क्षण से यूक्रेन ने शांति की कोशिश की है, और हम हर उस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं जो वास्तविक शांति को करीब ला सके।” इस बयान में यूक्रेन ने खुले तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध समाप्त करने के प्रयासों का समर्थन भी किया।

यूक्रेन ने कहा कि वह पहले की तरह अब भी अमेरिका, यूरोपीय साझेदारों और अन्य देशों के साथ “रचनात्मक और गंभीर सहयोग” को तैयार है ताकि युद्ध का परिणाम एक स्थायी शांति के रूप में सामने आए।

बयान में यह भी बताया गया कि आने वाले दिनों में ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत होगी, जिसमें शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उठाए जा सकने वाले अतिरिक्त कदमों पर चर्चा की जाएगी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0