बिहार चुनाव में मिली पांच सीट के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने वहां की जनता को दिया धन्यवाद

21 Nov 2025 14:18:01
बागडोगरा एयरपोर्ट से निकलते एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी


सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (हि. स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच सीटें जीती है। चुनाव जीतने के बाद एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में सीमांचल इलाके में जीत के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)

के विरोध और बंद की अपील के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री ही कहेंगी, मुझे कुछ नहीं कहना है। इसके बाद में वह सड़क मार्ग से बिहार के लिए रवाना हो गए।

असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव 2026 के लिए राज्य की कई सीटों पर उम्मीदवार उतारने काे लेकर मंथन कर रही है। एआईएमआईएम मालदा और मुर्शिदाबाद समेत राज्य के अल्पसंख्यक बहुल जिलों में अपने संगठन को बढ़ा रही है। पार्टी ने कालियाचक, वैष्णवनगर, मानिकचक, हरिश्चंद्रपुर, चंचल और रतुआ में अपने ऑफिस बनाने के साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। -----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

Powered By Sangraha 9.0