छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय डीजी-आईजीपी सम्मेलन 28 से

21 Nov 2025 22:22:01
अखिल भारतीय डीजी-आईजीपी सम्मेलन,फाइल फोटो


रायपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में पहली बार 60वां अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। डीजीपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। वे आतंरिक सुरक्षा की रणनीतियों, राज्यों के बीच समन्वय और उभरते खतरों पर विस्तृत दिशा-निर्देश देंगे।

भाजपा के पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमन्त्री मोदी के आगमन पर सुरक्षा, रोड शो तैयारी और वीआईपी व्यवस्थाओं को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार सम्मेलन में लगभग 300 अतिविशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें कई राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के 20 महानिदेशक-अतिरिक्त महानिदेशक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में आतंरिक सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर मंथन होगा।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सम्मेलन में विशेष तौर पर नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Powered By Sangraha 9.0