(संशोधित) दिल्ली में अटल कैंटीन का शिलान्यास, जरूरतमंदों को 5 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |
तिमारपुर स्थित जेजे क्लस्टर की संजय बस्ती में पहली ‘अटल कैंटीन’ का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता


(नोट- शीर्षक और इन्ट्रो में परिवर्तन के साथ पुनः जारी)

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तिमारपुर स्थित जेजे क्लस्टर की संजय बस्ती में पहली ‘अटल कैंटीन’ का शिलान्यास किया। इस कैंटीन से जरूरतमंदों को 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। दिल्ली भर में ऐसे 100 कैंटीन खोलने की सरकार की योजना है।

मुख्यमंत्री ने शिलान्यास समारोह में कहा कि भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र में दिल्ली में अटल कैंटीन खोलने का जो वादा किया था, वह संकल्प आज सिद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू करने के लक्ष्य के साथ हमारी सरकार मिशन मोड में कार्य कर रही है। इन कैंटीनों में जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भोजन वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया को डिजिटल टोकन प्रणाली से संचालित किया जाएगा, ताकि किसी भी स्तर पर अनियमितता की संभावना समाप्त हो सके। मैनुअल कूपन की अनुमति नहीं होगी। सभी वितरण केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे ड्यूसिब के डिजिटल प्लेटफार्म से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। रसोई में सभी आधुनिक उपकरण, एलपीजी आधारित कुकिंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल आरओ जल व्यवस्था और ठंडा भंडारण की सुविधा अनिवार्य की गई है।

मुख्यमंत्री कहा कि अटल कैंटीन दिल्ली की आत्मा बनेगी, जहां किसी नागरिक को भूखा नहीं रहना पड़ेगा। हर व्यक्ति को सस्ता, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना हमारी सरकार का संकल्प है। यह योजना अटल जी के गरीबों के प्रति गहरे प्रेम और संवेदना को समर्पित है। अटल जी हमेशा कहते थे कि ‘गरीबी केवल आर्थिक नहीं, बल्कि अवसरों की कमी भी है।’ इसी सोच से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार यह कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अटल कैंटीन योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली का कोई भी नागरिक भूखा न सोए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल भोजन की व्यवस्था है, बल्कि सम्मानजनक जीवन और सामाजिक समानता की दिशा में एक ठोस प्रयास है। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली के मंत्री आशीष सूद, विधायक सूर्य प्रकाश खत्री सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार

Tags