
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की चर्चित फिल्म ‘हक’ को बड़ा सम्मान मिला है। फिल्म को 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2025 में प्रीमियर के लिए चुना गया है। गोवा में 20 नवंबर से शुरू हुआ यह प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा। सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'हक' की विशेष स्क्रीनिंग 22 नवंबर को होगी।
फिल्म ‘हक’ की थीम और कलाकार
आईएफएफआई 2025 में 'हक' का चयन इसकी सशक्त कहानी और समाज से जुड़े गहरे मुद्दों को दुनिया तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। फिल्म की कहानी 1980 के शाह बानो केस से प्रेरित है और इसमें आर्टिकल 44 के तहत समान नागरिक संहिता पर विशेष फोकस किया गया है। फिल्म में इमरान हाशमी एक वकील की मुख्य भूमिका में हैं, जबकि यामी गौतम उनकी पत्नी के किरदार में नजर आती हैं। इनके अलावा शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन, असीम हट्टंगडी जैसे दमदार सहायक कलाकार कहानी को और मजबूती देते हैं।
बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
'हक' इसी महीने 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक 13 दिन का प्रदर्शन पूरा कर चुकी है। शुरुआती धीमी रफ्तार के बावजूद फिल्म की कमाई लगातार बनी हुई है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'हक' अब तक 18.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म का अनुमानित बजट 40-42 करोड़ रुपये के बीच माना जा रहा है। हालांकि फिलहाल कमाई बजट की तुलना में कम है, लेकिन आईएफएफआई में चयन और विशेष स्क्रीनिंग से फिल्म की लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ और मजबूत हो सकती है। 'हक' का आईएफएफआई मंच तक पहुंचना निर्माताओं और कलाकारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे