एजेएनआईएफएम ने आई गॉट कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर 4 नए डिजिटल पाठ्यक्रम शुरू किये

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |
अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 21 नवंबर (हि.स)। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के तहत अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (एजेएनआईएफएम) ने सार्वजनिक वित्त और शासन में क्षमता निर्माण प्रयासों को मजबूत करने के उद्देश्य से 4 नए डिजिटल शिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

वित्‍त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि इस पहल का आधिकारिक उद्घाटन व्यय विभाग के सचिव वी. वुलनाम ने किया। ये 4 नए पाठ्यक्रम हैं 'भारत में फिनटेक: विकास की कहानी और नियामक ढांचा,' 'कबाड़ के सामान का निपटान,' 'वित्तीय विश्लेषण में नकदी प्रवाह विवरण,' और 'निश्चित आय प्रतिभूतियों का उपयोग करके निवेश प्रबंधन।' इनमें से प्रत्येक पाठ्यक्रम सरकारी अधिकारियों की विश्लेषणात्मक, वित्तीय और प्रक्रियात्मक दक्षताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसको डिजिटल आई गॉट कर्मयोगी प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेश किया गया है।

उद्घाटन अवसर पर वुलनाम ने सिविल सेवकों के प्रशिक्षण और सतत व्यावसायिक विकास में नवाचार के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा कि नए पाठ्यक्रम सार्वजनिक क्षेत्र में नवाचार आधारित क्षमता निर्माण पर सरकार के फोकस के अनुरूप हैं। इस अवसर पर एजेएनआईएफएम के निदेशक प्रवीण कुमार ने वित्तीय प्रबंधन, डेटा विश्लेषण और शासन सुधारों में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एजेएनआईएफएम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags