वित्त मंत्री ने शहरीकरण क्षेत्र के विशेषज्ञ और हितधारकों के साथ की 12वीं बजट पूर्व बैठक

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |
12वीं बजट-पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण


12वीं बजट-पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली, 21 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में शहरीकरण क्षेत्र के विशेषज्ञ और हितधारक के साथ 12वीं बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहरीकरण क्षेत्र के विशेषज्ञ और हितधारक के साथ 12वीं बजट-पूर्व परामर्श बैठक की। इस बैठक में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव, देश के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार और फाइनेंस मिनिस्ट्री के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया।

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल के दिनों में बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी, आईटी और स्टार्टअप्स जैसे दूसरे सेक्टर्स के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ इसी तरह की बजट पूर्व-बजट बैठकें की है। बजट-पूर्व परामर्श बैठकें अनिवार्य रूप से सरकारी वित्त अधिकारियों और वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न हितधारकों के साथ अंतिम केंद्रीय बजट तैयार करने और उसे संसद में प्रस्तुत करने से पहले आयोजित की जाने वाली परामर्श और चर्चा प्रक्रिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags