बेलेम में जलवायु सम्मेलन स्थल में आग: हजारों प्रतिनिधियों की निकासी, 21 घायल

21 Nov 2025 13:15:00
बेलेम में जलवायु सम्मेलन स्थल में आग


बेलेम (ब्राजील), 21 नवंबर (हि.स.)।ब्राजील के अमेज़न स्थित बेलेम शहर में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी30) के मुख्य स्थल पर गुरुवार को आग लगने के कारण कम से कम 21 लोग घायल हो गए। हालांकि किसी बड़े हादसे में तब्दील हाेने से पहले ही इसपर काबू पा लिया गया।

मीडिया खबराें के मुताबिक आग की चपेट में आने से कम से कम 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश धुएं में सांस लेने के कारण बीमार हैं। हालांकि, अधिकारियों ने दावा किया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और सम्मेलन बिना किसी रूकावट के जारी रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब सम्मेलन के ‘ब्लू जोन’ क्षेत्र के एक पवेलियन में धुआं दिखाई दिया।

खबराें के मुताबिक प्रतिनिधियों को तुरंत निकासी का आदेश दिया गया जिसके बाद 190 से अधिक देशों के राजनयिक, वैज्ञानिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सड़कों पर भागे।

इस बीच

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक, घायलों में 19 को सांस की तकलीफ हुई, जबकि दो अन्य अचानक हुए इस अग्निकांड के कारण मानसिक रूप से प्रभावित हुए। आग में किसी के झुलसने की काेई खबर नहीं है। बयान के मुताबिक 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि बाकी का इलाज चल रहा है।

स्थानीय अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग संभवतः एक इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या जनरेटर से लगी, जो एक 'माइक्रोवेव डिवाइस' से जुड़ी हो सकती है। विभाग ने बताया कि अग्निकांड पर मात्र छह से तीस मिनट के अंदर काबू पा लिया गया।

ब्राजील के पर्यटन मंत्री सेल्सो सबिनो ने कहा, “अग्निशमन विभाग के सुरक्षाकर्मी और अन्य और सुरक्षा टीमों ने इस बाबत त्वरित कार्रवाई की, हालांकि अभी भी इस बाबत निगरानी जारी है।”

यह घटना उस समय हुई जब सम्मेलन के दाैरान विभिन्न देश ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करने, जलवायु वित्तपोषण और जीवाश्म ईंधन से दूर जाने के समझौते पर चर्चा कर रहे थे।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार सुबह ही प्रतिनिधियों से एक “ईमानदार समझौते” पर पहुंचने की अपील की थी।

गत 10 नवंबर से आरंभ सीओपी30 सम्मेलन का आज आखिरी दिन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0