गुजरात : घर में लगी आग से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

21 Nov 2025 10:58:01
गोधरा में आग से 4 की मौत


गोधरा में आग से 4 की मौत


गोधरा, 21 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के गोधरा शहर में शुक्रवार सुबह बामरौली रोड स्थित गंगोत्री नगर इलाके के एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घर में आज ‘सगाई’ की खुशियों की तैयारी होनी थी।

इस हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है जिनमें ‘वर्धमान ज्वेलर्स’ के मालिक और पिता कमलभाई दोषी (50), माता देवलबेन दोषी (45), बड़ा बेटा देव कमलभाई दोषी (24) और छोटा बेटा राज कमलभाई दोषी (22) शामिल है।

जानकारी के अनुसार घर के ग्राउंड फ्लोर पर रखे सोफे में देर रात शॉर्ट-सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लग गई। घर चारों तरफ से कांच से पूरी तरह बंद होने के कारण धुएं का बाहर निकलना मुश्किल था। धीरे-धीरे पूरा घर जहरीले धुएं से भर गया। गहरी नींद में सोए परिवार के चारों सदस्य समय रहते न तो जाग पाए और न ही बाहर निकल सके। धुएं में दम घुटने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

दोषी परिवार आज सुबह बड़े बेटे देव की सगाई के लिए वापी जाने की तैयारी में था। पूरे परिवार में इसे लेकर उत्साह था लेकिन तड़के हुई इस घटना से पूरा शहर शोक में डूब गया है। गोधरा के व्यापारी समुदाय के साथ-साथ पूरा गंगोत्री नगर क्षेत्र इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0