नवाचार को बढ़ाने के लिए इजराइली स्टार्टअप के साथ सहयोग पर विचार कर रहा भारत : गोयल

21 Nov 2025 16:45:00
इजराइल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते पीयूष गोयल


इजराइल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते पीयूष गोयल


तेल अवीव, 21 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को इजराइल के जाफा में पेरेस सेंटर फ़ॉर पीस एंड इनोवेशन का दौरा किया। अपने इजराइली समकक्ष नीर बरकत के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए पीयूष गोयल 60 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत और इजराइली स्टार्टअप इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए साइबर सुरक्षा और चिकित्सकीय उपकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर नवाचार परिवेश को बढ़ावा दे सकते हैं। हम अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इजराइल के साथ मिलकर काम कर सकते हैं, जिसे हम भारत की इकोनॉमी ऑफ स्केल को देखते हुए कॉम्पिटिटिव कीमतों पर डीप टेक और हाई क्वालिटी इनोवेशन के लेवल तक ले जाना चाहते हैं।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा कि इज़राइल ने दिखाया है कि नवाचार और विकास किस प्रकार एक छोटे से देश को एक महत्वपूर्ण स्थिति तक लाकर खड़ा कर सकता है। गोयल ने कहा कि जब इन्हें राष्ट्र की सुरक्षा की समस्या थी, तब इन्होंने सुरक्षा के साथ-साथ नवाचार को स्वास्थ्य के साथ मिलाया था... यह वास्तव में हमें बहुत प्रोत्साहित करता है। पेरेस सेंटर फ़ॉर पीस एंड इनोवेशन का दौरा करने के बाद उन्होंने इसे प्रेरणा देने वाला हब बताया, जो क्रिएटिविटी, टेक्नोलॉजी और सोशल इम्पैक्ट में इजराइल के सफर को दिखाता है। प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने कहा कि इनोवेशन कैसे उन्‍नति और विकास को आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित ट्रेड एग्रीमेंट का एक मुख्य हिस्सा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0