बीसीसीआई अंडर 23 महिला ट्रॉफी के लिए  टीम घोषित, 24 नवंबर को मध्यप्रदेश के साथ भिड़ेगा हिमाचल

21 Nov 2025 18:26:01

धर्मशाला, 21 नवंबर (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीसीसीआई अंडर 23 (महिला) ट्रॉफी 2025-26 के लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा की गई। टी-ट्वेंटी फॉर्मैट में खेले जाने वाली इस एलीट ट्रॉफी के लिए एचपीसीए द्वारा 17 खिलाड़ियों की टीम की सूची जारी की गई।

जिला चंबा की नैंसी शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में इशानी दास (बिलासपुर), शिवाली (बिलासपुर), कशिका ठाकुर (चंबा), अहाना शर्मा (कांगड़ा), धन्या लक्षमी (कांगड़ा), अंशिका सिंह सानी (किन्नौर), अंशिका ठाकुर (कुल्लू), साक्षी (मंडी), देवांशी वर्मा (शिमला), हिमांशी मेहता (शिमला), मनीषा रावत (शिमला), वासुवी फिस्टा (शिमला), पारखी ठाकुर (सिरमौर), इमानी नेगी (सोलन), रिंकी पांडे (सोलन) व अंशिता (ऊना) शामिल हैं।

खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ की टीम की भी घोषणा एचपीसीए द्वारा की गई। इस टीम में योगेंद्र पुरी (कोच), प्रेम सिंह (सहायक कोच), शिवानी शर्मा (फील्डिंग कोच), जान्वी अरोड़ा (फीजि़यो), वीना पांडे (ट्रेनर), आशुतोष पांडे (वीडियो ऐनेलिस्ट), सोनाली ठाकुर (सहायक फीज़ियो) व शिव कपूर (प्रबंधक) शामिल हैं।

ट्रॉफी में खेले जाने वाले एचपीसीए के लीग मैचों की तिथि व स्थान की सूची भी साझा गई है जिसके अनुसार हिमाचल के सभी लीग मैच चंडीगढ़ में खेले जाएंगे।

हिमाचल का पहला मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ 24 नवंबर को खेला जाएगा, दूसरा मैच विदर्भ के खिलाफ 25 नवंबर, तीसरा मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ 27 नवंबर, चौथा मैच बिहार के खिलाफ 29 नवंबर व पांचवां मैच दिल्ली के खिलाफ एक दिसंबर को खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Powered By Sangraha 9.0