बिहार की राजग सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास के संकल्पों को पूरा करेगी: उमेश सिंह कुशवाहा

21 Nov 2025 19:10:01

पटना, 21 नवंबर (हि.स.)। बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार जनआकांक्षाओं के अनुरूप विकास के हर संकल्पों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से राजग ने विकास का जो रोड मैप जनता के समक्ष रखा है, उसे आगामी पांच वर्षों में तेज गति से धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा। नीतीश कुमार ने बीते दो दशकों में सुशासन केन्द्रित कार्यशैली और संवेदनशील शासन-व्यवस्था के बल पर जनता का अटूट विश्वास हासिल किया है। उनकी कार्यशैली और उपलब्धियों का ट्रैक रिकॉर्ड इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि उन्होंने जन-अपेक्षाओं और वादों को समयबद्ध ढंग से पूरा कर राजनीति में विश्वसनीयता का एक उच्च मानक स्थापित किया है ।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यही सिद्धांतप्रियता और प्रतिबद्धता उन्हें राजनीतिक धरातल पर अन्य नेताओं से अलग बनाती है। जनकल्याण के प्रति उनकी निष्ठा तथा सुशासन के प्रति उनका समर्पण बिहार को देशभर में एक प्रभावी और भरोसेमंद विकास माॅडल के रूप में स्थापित करने का काम किया है।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि चुनाव दर चुनाव मिलने वाला प्रचंड जनादेश नीतीश कुमार पर जनता के भरोसे की मुहर है और हमारे नेता हर जिम्मेदारी को निष्ठा, ईमानदारी और पूर्ण पारदर्शिता के साथ निभाते हुए स्वयं को सच्चे अर्थों में जनता का सेवक सिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रभावी नेतृत्व में बिहार आने वाले पाँच वर्षों में दोगुनी गति से विकास और समृद्धि के नए शिखर स्थापित करेगी तथा राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Powered By Sangraha 9.0