प्रधानमंत्री मोदी जोहान्सबर्ग पहुंचे, अफ्रीका में पहली बार हाे रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |

जोहान्सबर्ग, 21 नवंबर (हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी महाद्वीप में पहली बार होने वाली जी-20 नेताओं की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार तड़के जोहान्सबर्ग पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार हाेने वाला यह शिखर सम्मेलन 21 से 23 नवंबर तक चलेगा।

मीडिया में खबराें के मुताबिक एयर इंडिया वन से स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6:30 बजे ओआर टांबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद प्रधानमंत्री का यहां जोरदार स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक दलों ने नृत्य और संगीत से उनका अभिनंदन किया। इस दाैरान उनकी अगवानी के लिए दक्षिण अफ्रीकी विदेश मंत्री नालेदी पांडोर, भारत के उच्चायुक्त प्रभात कुमार और स्थानीय भारतीय समुदाय के सैकड़ों लाेग मौजूद थे।

इस दाैरान प्रधानमंत्री ने भारतीय झंडे लहराते बच्चों से गर्मजोशी से बातचीत की।

जाेहान्सबर्ग प्रस्थान से पहले दिल्ली में जारी एक बयान में मोदी ने कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जा रहा हूं। यह जी-20 की ऐतिहासिक बैठक होगी, जो अफ्रीका में पहली बार हो रही है। मैं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के सिद्धांतों के अनुरूप भारत का दृष्टिकोण पेश करूंगा।”

उन्होंने कहा कि बैठक में वैश्विक आर्थिक विकास, जलवायु , कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सतत विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह जी-20 की चौथी बैठक है जिसकी मूल संकल्पना ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ है।

शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा समेत 40 से अधिक देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, अमेरिका, चीन और रूस के नेताओं के सम्मेलन में अनुपस्थित रहने की आशंका जताई जा रही हैै।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) नेताओं की छठी बैठक में भी भाग लेंगे।

उच्चायुक्त प्रभात कुमार के मुताबिक, “प्रधानमंत्री सबसे अनुभवी और प्रमुख नेता हैं और उनके यहां आगमन से भारतीय समुदाय में खासा उत्साह है।”

यह प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण अफ्रीका की चौथी यात्रा है, जो 2016 की द्विपक्षीय यात्रा और 2018 और 2023 के ब्रिक्स सम्मेलनों के बाद हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags