
नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। भारत के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है।
कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल को गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और निगरानी में रखा गया। बुधवार को वह टीम के साथ गुवाहाटी तो पहुंचे, लेकिन गुरुवार को बारसापारा स्टेडियम में हुए आउटडोर नेट सेशन में हिस्सा नहीं ले सके। अब वह आगे की जांच के लिए मुंबई जाएंगे।
पंत ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिल की जगह कौन खेलेगा, इसका निर्णय लगभग हो चुका है और इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को की जाएगी।
पंत ने कहा, “मेरी जानकारी में गुरुवार को आया कि मुझे कप्तानी करनी है। शुभमन ठीक हो रहे हैं। वह खेलना चाहते थे, लेकिन शरीर ने साथ नहीं दिया।” इसके साथ ही उन्होंने गिल के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा, “एक कप्तान के तौर पर आप चाहते हैं कि टीम का लीडर ऐसा हो जो कठिन हालात में भी टीम के लिए खेलने का जज्बा रखे। गिल ने यही दिखाया और इससे टीम को प्रेरणा मिलती है।”
26 वर्षीय गिल के बाहर होने के बाद अब ऋषभ पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बनेंगे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे